Ya Ali (From "Gangster")
Pritam
4:56अकेले तन्हा जिया ना जाए तेरे बिन भूलना तुझको भूलना तुझको ना मुमकिन अकेले तन्हा जिया ना जाए तेरे बिन भूलना तुझको भूलना तुझको ना मुमकिन सुलगती है मेरी रातें सुलगते है मेरे पलच्छीं, सुलगते दिन अकेले तन्हा जिया ना जाए तेरे बिन भूलना तुझको भूलना तुझको ना मुमकिन अकेले तन्हा मुझे तन्हाईया देखे मेरा जीना किया मुश्किल तेरे सदमे के सदमो से तड़पता है बेचारा दिल तेरे सारे गुनाहो की सनम तुझको सज़ा दूँगी मुहब्बत की तड़प क्या है, तुझे भी मे बता दूँगी सुलगती है मेरी रातें सुलगते है मेरे पलच्छीं, सुलगते दिन अकेले तन्हा जिया ना जाए तेरे बिन भूलना तुझको भूलना तुझको ना मुमकिन अकेले तन्हा बरसाती है मेरी आँखे, अकेले पल मे रोती हु तुझे ही याद करती हू, सुकून से मे ना सोती हू दिया क्या खूब यह तूने सिला मेरी वाफाओ का तुझे इक रोज मे दूँगी सिला तेरी जफाओ का सुलगती है मेरी रातें सुलगते है मेरे पलच्छीं, सुलगते दिन अकेले तन्हा जिया ना जाए तेरे बिन भूलना तुझको भूलना तुझको ना मुमकिन अकेले तन्हा जिया ना जाए जाए जाए