Tera Chehra-Jaan Meri

Tera Chehra-Jaan Meri

Tulsi Kumar

Длительность: 4:15
Год: 2021
Скачать MP3

Текст песни

तू इजाज़त दे अगर, तुझसे थोड़ा प्यार मैं कर लूँ
जान-ए-जाँ
बैठ मेरे सामने, ख़ाली दिल, ख़ाली नज़र भर लूँ
जान-ए-जाँ

देखो-देखो, अब करो ना हम पे यूँ सितम
जान मेरी जा रही, सनम
आँखें भर लो बाज़ुओं में, तुमको है क़सम
जान मेरी जा रही, सनम
जान मेरी जा रही, सनम

क्या मोहब्बत है, क्या नज़ारा है
कल तलक ये दिल था मेरा, अब तुम्हारा है
क्या तमन्ना है, क्या इशारा है
हमने तो पल-पल तड़प के पल गुज़ारा है

हाँ, ये ज़मीं रुक जाए, आसमाँ झुक जाए
तेरा चेहरा जब नज़र आए, हाँ, तेरा चेहरा जब नज़र आए
तू ख़फ़ा हो जाए, रात भी हो जाए
दिन तेरे आँचल में छिप जाए, छुप जाए

याद तू जब आए, नींद भी ले जाए
तेरा चेहरा जब नज़र आए