Akele Hum Akele Tum

Akele Hum Akele Tum

Udit Narayan

Длительность: 4:49
Год: 1995
Скачать MP3

Текст песни

अकेले हम, अकेले तुम
जो हम-तुम संग हैं तो फिर क्या ग़म?

तू मेरा दिल, तू मेरी जाँ
Oh, I love you, daddy
तू मासूम, तू शैतान
But you love me, daddy

तू मेरा दिल, तू मेरी जाँ
Oh, I love you, daddy
तू मासूम, तू शैतान
But you love me, daddy

यूँ तो है तू नन्हा सा
है मगर गुरु सबका
और इसी शरारत से
दिल-जिगर है तू सबका

कहने को हैं यूँ तो हज़ार
कोई मगर तुझ सा कहाँ

अकेले हम, अकेले तुम
जो हम-तुम संग हैं तो फिर क्या ग़म?

तू मेरा दिल, तू मेरी जाँ
Oh, I love you, daddy
तू मासूम, तू शैतान
But you love me, daddy

मान लो कल जो
ये सारी दुनिया साथ मेरा नहीं देगी
कौन है फिर मेरी मंज़िल का हमसफ़र?
मैं हूँ, daddy

आज लगे कितना हसीं
अपना जहाँ, अपना समाँ

अकेले हम, अकेले तुम
जो हम-तुम संग हैं तो फिर क्या ग़म?

तू मेरा दिल, तू मेरी जाँ
Oh, I love you, daddy
तू मासूम, तू शैतान
But you love me, daddy

तू मेरा दिल, तू मेरी जाँ
Oh, I love you, daddy
तू मासूम, तू शैतान
But you love me, daddy

But you love me, daddy
But you love me, daddy