Chahenge Tumhein

Chahenge Tumhein

Udit Narayan

Длительность: 5:52
Год: 2005
Скачать MP3

Текст песни

चाहेंगे तुम्हें, बस तुम्हारी बात करेंगे
अब तुमसे मोहब्बत हम, सनम, दिन-रात करेंगे

चाहेंगे तुम्हें, बस तुम्हारी बात करेंगे
चाहेंगे तुम्हें, बस तुम्हारी बात करेंगे
अब तुमसे मोहब्बत हम, सनम, दिन-रात करेंगे

चाहेंगे तुम्हें, बस तुम्हारी बात करेंगे
अब तुमसे मोहब्बत हम, सनम, दिन-रात करेंगे
अब तुमसे मोहब्बत हम, सनम, दिन-रात करेंगे
अब तुमसे मोहब्बत हम, सनम, दिन-रात करेंगे

चाहेंगे तुम्हें, बस तुम्हारी बात करेंगे
अब तुमसे मोहब्बत हम, सनम, दिन-रात करेंगे

दिल को तुमसे प्यार है कितना
लफ़्ज़ों में मुश्किल है कह पाना
तुमसे क़ायम, जान-ए-तमन्ना
इन साँसों का आना-जाना

आँखें झुक जाती हैं, आए हमको शरम
तुमसे कैसे कहें हाल-ए-दिल, सनम?

ख़्वाबों में भी तुम्हीं से मुलाक़ात करेंगे
अब तुमसे मोहब्बत हम, सनम, दिन-रात करेंगे

सारी दुनिया पास थी अपने
सिर्फ़ तुम्हारी एक कमी थी
छू के तुमको पिघल रही है
इन होंठों पे बर्फ़ जमी थी

आया कैसा समाँ? आई कैसी घड़ी?
चैन जाने लगा, बेक़रारी बढ़ी

अब ज़िंदगी बसर हम तेरे साथ करेंगे
अब तुमसे मोहब्बत हम, सनम, दिन-रात करेंगे
अब तुमसे मोहब्बत हम, सनम, दिन-रात करेंगे
अब तुमसे मोहब्बत हम, सनम, दिन-रात करेंगे

चाहेंगे तुम्हें, बस तुम्हारी बात करेंगे
अब तुमसे मोहब्बत हम, सनम, दिन-रात करेंगे
अब तुमसे मोहब्बत हम, सनम, दिन-रात करेंगे