Ek Ladki Bas Gayee (From "Jaal - The Trap")

Ek Ladki Bas Gayee (From "Jaal - The Trap")

Udit Narayan

Длительность: 5:34
Год: 2002
Скачать MP3

Текст песни

एक लड़की बस गई मेरे मन में
एक लड़की बस गई मेरे मन में
जान बसे जैसे धड़कन में
ओए-ओए-ओए

एक लड़की बस गई मेरे मन में
जान बसे जैसे धड़कन में
कर गई मुझको वो दीवाना
कर गई मुझको वो दीवाना
आँखें उसकी हैं मैखाना

एक लड़की बस गई मेरे मन में
जान बसे जैसे धड़कन में

हर तरफ मुझको वो ही वो नज़र आए
हर तरफ मुझको वो ही वो नज़र आए
दिल को चैन ना आए, आँखों में नींद ना आए
दिल को चैन ना आए, आँखों में नींद ना आए

फूल खिले मन के मधुवन में
फूल खिले मन के मधुवन में

एक लड़की बस गई मेरे मन में
कर गई मुझको वो दीवाना
कर गई मुझको वो दीवाना
आँखें उसकी हैं मैखाना

रात है ज़ुल्फ़ें चेहरा यूँ सवेरा हो
रात है ज़ुल्फ़ें चेहरा यूँ सवेरा हो
लगता है जैसे चाँद को बादलों ने घेरा हो
लगता है जैसे चाँद को बादलों ने घेरा हो

दिल दे बैठा मैं एक पल में
दिल दे बैठा मैं एक पल में

एक लड़की बस गई मेरे मन में
कर गई मुझको वो दीवाना
कर गई मुझको वो दीवाना
आँखें उसकी हैं मैखाना

देख कर उसको खो गया मैं ख्वाबों में
देख कर उसको खो गया मैं ख्वाबों में
रखा है उसको दिल में यूँ जैसे फूल किताबों में
रखा है उसको दिल में यूँ जैसे फूल किताबों में

जादू है उसके यौवन में
जादू है उसके यौवन में

एक लड़की बस गई मेरे मन में
कर गई मुझको वो दीवाना
कर गई मुझको वो दीवाना
आँखें उसकी हैं मैखाना

एक लड़की बस गई मेरे मन में
जान बसे जैसे धड़कन में
कर गई मुझको वो दीवाना
कर गई मुझको वो दीवाना
आँखें उसकी हैं मैखाना

एक लड़की बस गई मेरे मन में