Jugraafiya (Feat. Hrithik Roshan & Mrunal Thakur)

Jugraafiya (Feat. Hrithik Roshan & Mrunal Thakur)

Udit Narayan

Альбом: Super 30
Длительность: 4:35
Год: 2019
Скачать MP3

Текст песни

जब से हुआ तेरे नजदीक है
दिल के मोहल्ले में सब ठीक है
जब से हुआ तेरे नजदीक है
दिल के मोहल्ले में सब ठीक है
जरा सा किताबों में कम ध्यान है
ज्यादा तेरे ख्यालों में है
तुझसे जो मिलके मजा है
कहाँ वो गणित के सवालों में है
कर के गुस्ताखियाँ
मांगे ना माफियाँ
तेरी चाहत ने बदला मेरे
दिल का जुगराफिया
कर के गुस्ताखियाँ
मांगे ना माफियाँ
तेरी चाहत ने बदला मेरे
दिल का जुगराफिया

हम्म साइकिल पर लेके जाऊंगा
समोसे गरम खिलाऊंगा मैं
कर वादा शनिवार को
भगवान के भरोसे छोड़ के समोसे
भूल जाये सोमवार को
तेरे लिए घर से निकलती हूँ
जब कहता है मिलती हूँ
घरवालों से छुप के तुझे
परवाह नहीं है मेरी जादती है तेरी
क्या समझ रखा है प्यार को

तुझे किस तरह बताऊँ मैं
कितना ज़रूरी तेरा प्यार है
मेरे अंधियारे से जीवन में
तू ही सफेदी की चमकार है
कर के गुस्ताखियाँ
मांगे ना माफियाँ
तेरी चाहत ने बदला मेरे
दिल का जुगराफिया

जग को मैं जीनियस लगता हूँ
चेहरा ये सीरियस रखता हूँ
अंदर से दिल फेंक हूँ
माना हूँ छोटे घर का
जेब से हूँ कड़का
लड़का मैं बड़ा ही नेक हूँ
तेरे चेहरे पे सारे मरते हैं
बाकी लड़के भी वादे करते हैं
लेकिन निभाते नहीं
मौक़े पे काम आए वादा जो निभाए
इकलौता मैं ही एक हूँ
मत घबराना मुहूरत हमारे
मिलन का निकट है पिया
बस इक गुगली से पापा का तुझको
गिराना विकेट है पिया
कर के गुस्ताखियाँ
मांगे ना माफियाँ
तेरी चाहत ने बदला मेरे
दिल का जुगराफिया