Chand Taron Mein (From "2 October")
Udit Naryan
5:17आ आ ये मासूम चहरे ये निगाहे फ़रेबी इनकी तो फितरत मे है बेवफाई बड़े संग दिल होते है ये हुस्न वाले परेशां है इनसे सारी खुदाई आ गिराएंगे तुम पे अदाओ की बिजली बनाएंगे फिर तुमको अपना दीवाना कभी चैन से तुमको जीने न देंगे कभी भूल के इनसे दिल न लगाना निगाहें क्यों चुराती है ये चेहरा क्यों छुपाती है ज़रा सब को यहाँ बतला मेरा दिल तोड़ने वाली ज़रा मेरे सामने तो आ मेरा दिल तोड़ने वाली ज़रा मेरे सामने तो आ निगाहें क्यों चुराती है ये चेहरा क्यों छुपाती है ज़रा सब को यहाँ बतला मेरा दिल तोड़ने वाली ज़रा मेरे सामने तो आ मेरा दिल तोड़ने वाली ज़रा मेरे सामने तो आ मेरी मोहब्बत मैं इतना असर है शीशे से पत्थर को मैं तोड़ दूँगा तू क्या समझती है जाने तमन्ना यूँ ही तुजे आज मैं छोड़ दूंगा शीला मेरी मोहब्बत का दिया है तूने मुझको क्या छुपाना राज़ वो गहरा मेरा दिल तोड़ने वाली ज़रा मेरे सामने तो आ मेरा दिल तोड़ने वाली ज़रा मेरे सामने तो आ मेरी वफाओं को ठुकराने वाली हो मेरी वफाओं को ठुकराने वाली सारी उम्र तू भी आहें भरेगी जीने न दूँगा तुझे चैन से मैं अब तू ज़फ़ा के सितम से डरेगी सताएगी मुझे जीतना जलायेगी मुझे जीतना सताऊंगा तुझे उतना मेरा दिल तोड़ने वाली ज़रा मेरे सामने तो आ मेरा दिल तोड़ने वाली ज़रा मेरे सामने तो आ तूने बड़ा दर्द मुझको दिया है इक रोज़ तुजको भी तड़पाऊंगा मैं रोएगी आके तू बाहों मे मेरी मंजर तुझे वो भी दिखलाऊंगा मैं रुकेगा वक़्त का दरिया न होगा कोई न फ़ासला यही है मेरा फैसला है मेरा दिल तोड़ने वाली ज़रा मेरे सामने तो आ मेरा दिल तोड़ने वाली ज़रा मेरे सामने तो आ निगाहें क्यों चुराती है ये चेहरा क्यों छुपाती है ज़रा सब को यहाँ बतला मेरा दिल तोड़ने वाली ज़रा मेरे सामने तो आ मेरा दिल तोड़ने वाली ज़रा मेरे सामने तो आ