Jaan O Meri Jaan

Jaan O Meri Jaan

Manhar Udhas

Длительность: 8:45
Год: 1996
Скачать MP3

Текст песни

मैंने रखली जान हथेली पे
मैं सड़के प्रेम पहेली पे
मुझको नहीं जीना मरना है
जल्दी करलो जो करना है
मुझे दरया विच डूब जाने दो
ठहरो तूफान तोह आने दो

जान ओ मेरी जान
जान ओ मेरी जान
मेरे सीने मैं तेरा दिल धड़के
तेरे सीने में मेरा दिल
मेरे सीने मैं तेरा दिल धड़के
तेरे सीने में मेरा दिल
अलग अलग अब्ब जीना है
मुश्किल मरना है आसान
मेरे सीने मैं तेरा दिल धड़के
तेरे सीने में मेरा दिल
अलग अलग अब्ब जीना है
मुश्किल मरना है आसान
जान ओ मेरी जान
जान ओ मेरी जान
ओ मेरी जान मेरी जान

चुप रह के ख़ामोशी से
मैंने तुझे पुकारा भी
चुप रह के ख़ामोशी से
मैंने तुझे पुकारा भी
कभी कभी इन् आँखों से
मैंने किया इशारा भी
तेरे इशारे मई नहीं
समझी मैं कैसी नादान
जान ओ मेरी जान
जान ओ मेरी जान

तेरे नाम से ही मुझको
दुनियावाले जानेंगे
तेरे नाम से ही मुझको
दुनियावाले जानेंगे
तेरी सूरत देखके अब्ब लोग
मुझे पहचानेंगे
मै तेरी पहचान बनूँगी
तू मेरी पहचान
जान ओ मेरी जान
जान ओ मेरी जान

इस दुनिया की नजरों से
हमको दूर निकलना है
लेकिन तुझको याद रहे
हाथ पकड़कर चलना है
इस दुनिया की नजरों से
हमको दूर निकलना है
लेकिन तुझको याद रहे
हाथ पकड़कर चलना है
यहाँ तलक तोह ठीक था
आगे रास्ता है अनजान
जान ओ मेरी जान
जान मैं तेरी जान तेरी जान
मेरे सीने मैं तेरा दिल धड़के
तेरे सीने में मेरा दिल
मेरे सीने मैं तेरा दिल धड़के
तेरे सीने में मेरा दिल
अलग अलग अब्ब जीना है
मुश्किल मरना है आसान
जान ओ मेरी जान
जान मैं तेरी जान तेरी जान
जान मैं तेरी जान तेरी जान