Mere Mehboob Mere Sanam (From "Bad Newz")
Udit Narayan
3:03पापा कहते हैं, बड़ा नाम करेगा बेटा हमारा ऐसा काम करेगा मगर ये तो कोई ना जाने कि मेरी मंज़िल है कहाँ पापा कहते हैं, बड़ा नाम करेगा बेटा हमारा ऐसा काम करेगा मगर ये तो कोई ना जाने कि मेरी मंज़िल है कहाँ पापा कहते हैं, बड़ा नाम करेगा बैठे हैं मिल के सब यार अपने सबके दिलों में अरमाँ ये है बैठे हैं मिल के सब यार अपने सबके दिलों में अरमाँ ये है वो ज़िंदगी में कल क्या बनेगा हर एक नज़र का सपना ये है कोई engineer का काम करेगा Business में कोई अपना नाम करेगा मगर ये तो कोई ना जाने कि मेरी मंज़िल है कहाँ पापा कहते हैं, बड़ा नाम करेगा मेरा तो सपना है एक चेहरा देखे जो उसको, झूमे बहार मेरा तो सपना है एक चेहरा देखे जो उसको, झूमे बहार गालों में खिलती कलियों का मौसम आँखों में जादू, होंठों में प्यार बन्दा ये ख़ूबसूरत काम करेगा दिल की दुनिया में अपना नाम करेगा मेरी नज़र से देखो तो यारों कि मेरी मंज़िल है कहाँ पापा कहते हैं, बड़ा नाम करेगा (पापा कहते हैं, बड़ा नाम करेगा)