Tu Qatil Tera Dil Qatil

Tu Qatil Tera Dil Qatil

Udit Narayan

Длительность: 4:52
Год: 1905
Скачать MP3

Текст песни

तू क़ातिल, तेरा दिल क़ातिल

हाय, तू क़ातिल, तेरा दिल क़ातिल
और गाल पे तेरे तिल क़ातिल
आईना देख ना इतना
आईना देख ना इतना
लड़ जाएँ ना क़ातिल-क़ातिल

हाय, तू क़ातिल, तेरा दिल क़ातिल
और गाल पे तेरे तिल क़ातिल

माना, तुझे चढ़ा है सुरूर रूप का
हो-हो-हो, माना, तुझे चढ़ा है सुरूर रूप का
अच्छा नहीं इतना ग़ुरूर रूप का
प्यार ना हो इस उम्र में तो
फीका पड़ जाता है नूर रूप का

तू माने या ना माने
तू जाने या ना जाने
तेरे प्यार की है मंज़िल मेरा दिल

हाय, तू क़ातिल, तेरा दिल क़ातिल
और गाल पे तेरे तिल क़ातिल
आईना देख ना इतना
आईना देख ना इतना
लड़ जाएँ ना क़ातिल-क़ातिल

हाय, तू क़ातिल, तेरा दिल क़ातिल
और गाल पे तेरे तिल क़ातिल

जब से तेरी आँखों का वार हुआ
हो-हो-हो, जब से तेरी आँखों का वार हुआ
दिल मेरा तेरा शिकार हुआ
ये तो तेरा नसीब है
कि मुझको तुझसे प्यार हुआ

हो, प्यार की शुरू कहानी
तकरार से, दिलबर-जानी
फिर कैसी है मुश्किल, मुश्किल?

हाय, तू क़ातिल, तेरा दिल क़ातिल
और गाल पे तेरे तिल क़ातिल
(तू क़ातिल, तेरा दिल क़ातिल)
(और गाल पे तेरे तिल क़ातिल)
रख ठीक निशाना अपना
रख ठीक निशाना अपना
लड़ जाने दे क़ातिल-क़ातिल

हाय, तू क़ातिल, तेरा दिल क़ातिल
ना, तू क़ातिल, तेरा दिल क़ातिल