I Am A Disco Dancer

I Am A Disco Dancer

Vijay Benedict

Длительность: 7:48
Год: 1977
Скачать MP3

Текст песни

Will you sing with me?
Say d say is ay s c o
Disco disco disco disco
I am a disco dancer
I am a disco dancer
I am a disco dancer
ज़िंदगी मेरा घाना
में किसी का देवाना
तो झूँओ तो नछो
आ मेरे साथ नछो गाओ
I am a disco dancer
I am a disco dancer

दोस्तो मेरी ये ज़िंदगी
गीतो की अमानत है
में इसीलिए पैदा हुआ हू
ये लोग कहते है मई
तब बी गाहता था
जब बोल पता नही था
ये पऔन मेरे तो
तब बी तिरकते थे
जब चलना आता नही था
नगमो की मस्ती है
मेरी जवानी में
है डॅन्स मेरे
लहू की रवानी मई
यहा मेरी हार यहा
मेरी जीत यही मेरे गीत
तो झूँओ तो नछो आओ
मेरे साथ नछो गाओ
ई आम आ डिस्को डॅन्सर
ई आम आ डिस्को डॅन्सर
ज़िंदगी मेरा घाना ला ला ला ला
में किसी का देवाना ला ला ला ला
तो झूँओ तो नछो
आओ मेरे साथ नछो गाओ
ई आम आ डिस्को डॅन्सर
ई आम आ डिस्को डॅन्सर

द से क्या होता है?
डार्लिंग… आहा
देवाना… आहा
डिस्को… आहा
‘द’ से होता है डॅन्स
‘ई’ से होता है आइटम
‘स’ से होता है सिंगर
‘सी’ से होता है चोरुस
‘ओ’ से ऑर्केस्ट्रा

हेलो ब्यूटिफुल
वॉट’स युवर नामे? निशा
तुम्हे मालूम जवानी
क्या होती है? नही मालूम
हा हा हा
जवानी एक लेहायर है
जवानी एक नशा है
जवानी जिस पे आता है
वोही जाने ये क्या है
दो दिन की हस्ती में
सदियों की मस्ती है
बिंदास भागी जवानी
दिल प्यासे मिलते है
ऐसे जवानी में
कैसे मिले आग पानी
इस उम्र्र में क्यूँ
ना मनमानी करजाये
मस्ती की रहो में
हाढ़ से गुज़रजाये
हा हा हा हा
ओह हो ओह जहा मिले प्यार
ओह हो ओह वही मेरे यार
ओह हो ओह जाए निसार
तो झूँओ तो नछो
आओ मेरे साथ नछो गाओ
ई आम आ डिस्को डॅन्सर
ई आम आ डिस्को डॅन्सर
ई आम आ डिस्को डॅन्सर
ज़िंदगी मेरा घाना ला ला ला ला
में किसी का देवाना ला ला ला ला
तो झूँओ तो नछो
आओ मेरे साथ नछो गाओ
I am a disco dancer
I am a disco dancer
Disco dancer disco dancer
Disco dancer disco dancer
Disco dancer disco dancer
Disco dancer disco dancer
Disco dancer disco dancer
Disco dancer disco dancer