Shyam Bas Gaya Tu Mere Dil Mein (Feat. Sunil Sharma)
Vijay Rajput
5:34व अभिलाषा है बस मुझको तेरे दर्शन पाने की हां, दर्शन पाने की व मुझे आदत पड़ गई हनुमान तेरे मंदिर आने की तेरे मंदिर आने की जय जय जय हनुमान जय जय जय हनुमान जय जय जय हनुमान जय जय जय हनुमान सुबह उठता हूं जब मैं तुझे याद करता हूं ओ, देख तेरी तस्वीर को हनुमत खुश मैं रहता हूं सुबह उठता हूं जब मैं तुझे याद करता हूं ओ, देख तेरी तस्वीर को हनुमत खुश मैं रहता हूं मेरा मन करता है हरदम तुझको भजन सुनाने की हां, भजन सुनाने की ओ, मुझे आदत पड़ गई हनुमान तेरे मंदिर आने की तेरे मंदिर आने की व अभिलाषा है बस मुझको ओ, तेरी नज़रों में ये दुनिया सारी झुकती है व, आ जाए कोई प्रेम भाव से मिले ये मुक्ति है ओ, तेरी नज़रों में ये दुनिया सारी झुकती है व, आ जाए कोई प्रेम भाव से मिले ये मुक्ति है ओ, इच्छा है बस मेरी तुझको घर पे लाने की हां, घर पे लाने की ओ मुझे आदत पड़ गई हनुमान तेरे मंदिर आने की तेरे मंदिर आने की व अभिलाषा है बस मुझको ओ, हरदम मेरे पास में रहता देव तू ही दिखाई ओ, रोम-रोम में आप बसे हो पढूं मैं राम चौपाई ओ, हरदम मेरे पास में रहता देव तू ही दिखाई ओ, रोम-रोम में आप बसे हो पढूं मैं राम चौपाई अब मुझको ना दरकार ओ हनुमत बुरे ज़माने की हां, बुरे ज़माने की ओ मुझे आदत पड़ गई हनुमान तेरे मंदिर आने की तेरे मंदिर आने की व अभिलाषा है बस मुझको ओ, मदन गाज़ीपुरी ये जपता हरदम तेरी माला ओ, शंकर के अवतार ओ बाबा बन गया तू रखवाला ओ, मदन गाज़ीपुरी ये जपता हरदम तेरी माला ओ, शंकर के अवतार ओ बाबा बन गया तू रखवाला हो, तुम कर दो कृपा सुनील पे चरणों में बिठाने की व, चरणों में बिठाने की ओ मुझे आदत पड़ गई हनुमान तेरे मंदिर आने की तेरे मंदिर आने की अभिलाषा है बस मुझको अभिलाषा है बस