Tu Raja Ki Raj Dulari
Foji Karambir
4:42बाबा जी मेरी खोड़ी आया सूं आया सूं बाबा जी, मेरी सुन ले तू पुकार तेरी खोड़ी आया सूं मत जावण दे खाली हाथ, मैं बड़ी आस लाया सूं बाबा जी, मेरी सुन ले तू पुकार तेरी खोड़ी आया सूं मत जावण दे खाली हाथ, मैं बड़ी आस लाया सूं तेरे धूने पे शीश झुकाऊं हर तोज पे खोड़ी आऊं मंदिर पे ज्योत जलाऊं बाबा कर दो बेड़ा पार, यही अरदास लाया सूं बाबा जी, मेरी सुन ले तू पुकार तेरी खोड़ी आया सूं मत जावण दे खाली हाथ, मैं बड़ी आस लाया सूं अरे जगमग ज्योत जड़ी है, भक्तों की भीड़ लगी है तेरी खोड़ी प्यारी सजी है अरे संकट तू काटेगा, यही विश्वास लाया सूं बाबा जी, मेरी सुन ले तू पुकार तेरी खोड़ी आया सूं मत जावण दे खाली हाथ, मैं बड़ी आस लाया सूं सुन कलियुग के तपधारी, तेरे दर पे खड़े भिखारी तने मोह ली दुनिया सारी, दर्शन दे जा एक बार तेरी चौखट पे आया सूं बाबा जी, मेरी सुन ले तू पुकार तेरी खोड़ी आया सूं मत जावण दे खाली हाथ, मैं बड़ी आस लाया सूं कैसला तरुण या भजन बनावे और विक्की राणा गावे सब दिल में तने बसावे सोरब पे रख दो हाथ, तेरी शरण में आया सूं बाबा जी, मेरी सुन ले तू पुकार तेरी खोड़ी आया सूं मत जावण दे खाली हाथ, मैं बड़ी आस लाया सूं