Chahun Tujhe

Chahun Tujhe

Vinod Rathod

Длительность: 6:11
Год: 1996
Скачать MP3

Текст песни

दिल के कोरे कागज पे
पहली वफा का नाम लिखा
मिलके दो दीवानों ने
चाहत का पैगाम लिखा

चाहूं तुझे रात दिन
जीना नहीं तेरे बिन
तोड़ूं सारी रस्मे
तोड़ूं सारी कस्मे
छोड़ दूँ सारी दुनिया में
तेरे लिए तेरे लिए तेरे लिए तेरे लिए

चाहूं तुझे रात दिन
जीना नहीं तेरे बिन
तोड़ूं सारी रस्मे
तोड़ूं सारी कस्मे
छोड़ दूँ सारी दुनिया में
तेरे लिए तेरे लिए तेरे लिए तेरे लिए

चेहरा दिखे मेरा तेरी बिंदिया में
सपना छुपा तेरा मेरी नींदिया में
चेहरा दिखे मेरा तेरी बिंदिया में
सपना छुपा तेरा मेरी नींदिया में
सब छोड़ दिया तुझे प्यार किया
मैंने भी तेरा इंतज़ार किया
तोड़ूं सारी रस्मे
तोड़ूं सारी कस्मे
छोड़ दूँ  सारी दुनिया में
तेरे लिए तेरे लिए तेरे लिए तेरे लिए

साथी तेरी वफा मेरा गहना है
सारी उम्र हमें संग रहना है
साथी तेरी वफा मेरा गहना है
सारी उम्र हमें संग रहना है
बाहों में तेरी दिन रात ढले
नज़दीक तो आ लग जाए गले
तोड़ूं सारी रस्मे
तोड़ूं सारी कस्मे
छोड़ दूँ  सारी दुनिया में
तेरे लिए तेरे लिए तेरे लिए तेरे लिए

चाहूं तुझे रात दिन
जीना नहीं तेरे बिन
हाँ तोड़ूं सारी रस्मे
तोड़ूं सारी कस्मे
छोड़ दूँ  सारी दुनिया में
तेरे लिए तेरे लिए तेरे लिए तेरे लिए आ आ आ आ आ आ