Khuda Jaane (From "Bachna Ae Haseeno")
Vishal And Sheykhar
5:34हां आ हां आ आ ख़ुदा जाने यह क्यों हुआ है के बन गए हो तुम मेरे ख़ुदा तुम्हे पता नहीं की में कितनी हिम्मत करके तुम्हे लिख रही हु (ने रे ना ना) राज दिल में ने तुम्हारा तोडा है (ने रे ना ना) पर दर्द मुझे ह रहा है (ने रे ना ना) छोड़ा में ने है फिर में तुम्हे क्यू मिस कर रही हु (ने रे ना ना) मूड के तुम्हे अपने दिल की बात बताना (ने रे ना ना) सास लेने जैसा जरुरी हो गया (ने रे ना ना) तुम्हे में अपने दिल का हिस्सा तो बना लेती (खुदा जाने) तुम्हे रोज़ लिख तो देती (क्यू) पता नहीं तुम पढ़ते भी हो या पढ़ के फेक देते हो (क्यों हुआ है) और हस्स के कहते होंगे की कितनी बेवकूफ है (ने रे ना ना) आज में वहां हु जहा एक साल पहले तुम थे (ने रे ना ना) And its not nice place i am sorry (के बन गए) I love you Raj वो हमेशा वाला लव (के बन गए) पुराने ज़माने वाला लॉन्ग लास्टिंग फॉरएवर (के बन गए हो तुम मेरे ख़ुदा) आ आ आ आ