Bin Tere (Reprise)

Bin Tere (Reprise)

Vishal & Shekhar

Длительность: 3:41
Год: 2010
Скачать MP3

Текст песни

ऊ ऊ ऊ ऊ ऊ

तेरी निगाहों के
तेरी ही राहों के
करीब से गयी जिंदगी
तुझे क्यूँ देखा ना
तुझे क्यूँ जाना ना
शिकायतें करू या नही
थमी है यह साँसें
परी है यह आँखें
सहू कैसे अब यह फासला
बिन तेरे बिन तेरे बिन तेरे
कोई खलिश है हवाओ में बिन तेरे
बिन तेरे बिन तेरे बिन तेरे
कोई खलिश है हवाओ में बिन तेरे

कुछ बचा ही नही दरमियाँ
साँस लेती है अब यह दूरियाँ
दिल नही जानता राहों में
हाथ से हाथ छूटे थे कहाँ
क्यूँ नज़र के किनारे
टूटे है खाब सारे तू बता
सुना सुना समा है
खाली खाली जहाँ है अब मेरा
बिन तेरे बिन तेरे बिन तेरे
कोई खलिश है हवाओ में बिन तेरे
ओ बिन तेरे बिन तेरे बिन तेरे
कोई खलिश है हवाओ में बिन तेरे