Mere Humsafar (Original Score) [Female Version]

Mere Humsafar (Original Score) [Female Version]

Yashal Shahid

Длительность: 5:52
Год: 2022
Скачать MP3

Текст песни

तस्वीर मान में बस्सी यार की
तस्वीर पढ़ी तेरे प्यार की

दिल ये मेरा तेरे दिल से जेया मिला है
रब्ब से जिसको माँगा तू वो सिला है
तक़दीर जब से तुझसे जूडी आए
जाम-ए-मोहब्बत जह आशीक़ुई है

पूछो ना पूछो ना पूछो ना
हम सताए हुए है
सताए हुए है सताए हुए है

ये इश्क़ तुम ना करना
ये रोग ही लगाए
दफ़न खुद करे है
फिर शोक भी मनाए

ये इश्क़ तुम ना करना
ये रोग ही लगाए
दफ़न खुद करे है
फिर शोक भी मनाए
फिर शोक भी मनाए

आशिक़ो के दिल में ये आस भी लगाए
आशिक़ो के दिल में ये आस भी लगाए

फिर आस को भुजा के
ये आग भी लगाए
फिर आस को भुजा के
ये आग भी लगाए

कोई तो हो मेरा
अपना कोई तो सहारा हो
गम मेरे तहर तो जाए
कोई किनारा हो

ठेस ऐसी दिल पे लगगी
क्या गुनाह हमारा था
माँगते है ये खुदा से
प्यार ना दोबारा हो
ये इश्क़ तुम ना करना
ये रोग ही लगाए
दफ़न खुद करे है
फिर शोक भी मनाए

आशिक़ो के दिल में ये आस भी लगाए
आशिक़ो के दिल में ये आस भी लगाए

कोई तो हो मेरा
अपना कोई तो सहारा हो
गम मेरे तहर तो जाए
कोई किनारा हो

ठेस ऐसी दिल पे लगगी
क्या गुनाह हमारा था
माँगते है ये खुदा से
प्यार ना दोबारा हो
प्यार ना दोबारा हो
तक़दीर जब से तुझसे जूडी आए
जाम-ए-मोहब्बत जह आशीक़ुई है
पूछो ना पूछो ना पूछो ना
हम सताए हुए है
सताए हुए है सताए हुए है

ये इश्क़ तुम ना करना
ये रोग ही लगाए
दफ़न खुद करे है
फिर शोक भी मनाए

ये इश्क़ तुम ना करना
ये रोग ही लगाए
दफ़न खुद करे है
फिर शोक भी मनाए
फिर शोक भी मनाए
आशिक़ो के दिल में ये आस भी लगाए
आशिक़ो के दिल में ये आस भी लगाए