Wajah Tum Ho

Wajah Tum Ho

Zeeshan

Альбом: Hate Story 3
Длительность: 5:50
Год: 2015
Скачать MP3

Текст песни

कैसे कहूँ इश्क में तेरे
कितना हूँ बेताब मैं
आँखों से आँखें मिला के
चुरा लूँ तेरे ख्वाब मैं
कैसे कहूँ इश्क में तेरे
कितना हूँ बेताब मैं
आँखों से आँखें मिला के
चुरा लूँ तेरे ख्वाब मैं
मेरे साये हैं साथ में
यारा जिस जगह तुम हो
मैं जो जी रहा हूँ वजह तुम हो
वजह तुम हो
मैं जो जी रहा हूँ वजह तुम हो
वजह तुम हो

ओ हो हो ओ हो हो ओ हो हो
है ये नशा, ये है जहर
इस प्यार को हम क्या नाम दें
इस प्यार को हम क्या नाम दें
है ये नशा, ये है जहर
इस प्यार को हम क्या नाम दें
कब से अधूरी है इक दास्तां
आजा उसे आज अन्जाम दें
तुम्हें भूलूँ कैसे मैं
मेरी पहली खता तुम हो
मैं जो जी रहा हूँ वजह तुम हो(वजह तुम हो)
वजह तुम हो(वजह तुम हो)
मैं जो जी रहा हूँ वजह तुम हो
वजह तुम हो

ओ ओ ओ ओ
क्या जाने तू मेरे इरादे
ले जाऊँगा साँसें चुरा के
ले जाऊँगा साँसें चुरा के
क्या जाने तू मेरे इरादे
ले जाऊँगा साँसें चुरा के
दिल कह रहा है गुनेहगार बन जा
बड़ा चैन है इन गुनाहों से आगे
मैं गुमशुदा सी रात हूँ
मेरी खुशनुमा सुबह तुम हो
मैं जो जी रहा हूँ वजह तुम हो
वजह तुम हो
मैं जो जी रहा हूँ वजह तुम हो
वजह तुम हो

ओ ओ ओ ओ