Tum Mile To Nahin (From 'Mulaqaat')

Tum Mile To Nahin (From 'Mulaqaat')

Alka Yagnik

Длительность: 5:04
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

हम्म हम्म हम्म हम्म हे हे हे
तुम मिले तो नहीं कभी लेकिन
तुम मिले तो नहीं कभी लेकिन
हम तुम्हे जानते हैं सदियों से हे
हम तुम्हे जानते हैं सदियों से हे
तुम मिले तो नहीं कभी लेकिन
तुम मिले तो नहीं कभी लेकिन
हम तुम्हे जानते हैं सदियों से हे
सदियों से हे

तुम मुलाकात करने आते हो
तुम कोई बात करने आते हो
तुम कोई बात क्यूँ नही करते
सुबह की शाल डाले काँधे पे
शाम से पहले लौट जाते हो
इस तरफ रात क्यूँ करते
तुम मिले तो नहीं कभी लेकिन
तुम मिले तो नहीं कभी लेकिन
हम तुम्हे जानते हैं सदियों से हे

तुम मेरी रात के सितारे हो
हर जगह साथ साथ चलते हो
दिल के आँगन में क्यूँ नही उतरे
तितलियों पांच्छियों के परवाने
तुम मेरे आसमान के बाड़ल हो
दिल की बरसात में नही बरसे
तुम मिले तो नहीं कभी लेकिन
तुम मिले तो नहीं कभी लेकिन
हम तुम्हे जानते हैं सदियों से हे सदियों से