Kyon Ki Itna Pyar (With Alka Adlip)

Kyon Ki Itna Pyar (With Alka Adlip)

Udit Narayan

Альбом: Kyon Ki - It'S Fate
Длительность: 5:55
Год: 2005
Скачать MP3

Текст песни

क्यों कि इतना प्यार तुमको

करते हैं हम

क्या जाँ लोगे

हमारी सनम

आ आ आ आ आ आ
आ आ आ आ आ आ
क्यों कि इतना प्यार तुमको करते हैं हम
क्यों कि इतना प्यार तुमको करते हैं हम
क्या जाँ लोगे हमारी सनम
क्यों कि इतना प्यार तुमको करते हैं हम
क्या जाँ लोगे हमारी सनम
क्यों कि इतना प्यार तुमको करते हैं हम
हमारे दिल की तुम थोड़ी सी कदर कर लो
हम तुमपे मरते हैं थोड़ी सी फ़िकर कर लो
फ़िकर कर लो

क्यों कि इतना प्यार तुमको करते हैं हम
क्या जाँ लोगे हमारी सनम
क्यों कि इतना प्यार तुमको करते हैं हम

आ आ आ आ आ आ
आ आ आ आ आ आ

तूने ओ जाना दीवाना किया है दीवाना किया इस कदर
दीवाना किया इस कदर

चाहत में तेरी भुलाया जहां को
न दिल को किसी की ख़बर
न दिल को किसी की ख़बर

रगों में मोहब्बत का एहसास ज़रा भर लो
हम तुमपे मरते हैं थोड़ी सी फ़िकर कर लो
फ़िकर कर लो

क्यों कि इतना प्यार तुमको करते हैं हम
क्या जाँ लोगे हमारी सनम
क्यों कि इतना प्यार तुमको करते हैं हम

तुमसे हैं साँसें तुमसे हैं धड़कन
तुम्हीं से हैं दीवानगी तुम्हीं से हैं दीवानगी

रब ने हमे दी है जान-ए-तमन्ना
तुम्हारे लिए ज़िन्दगी तुम्हारे लिए ज़िन्दगी

वादा संग जीने का तुम जान-ए-जिगर कर लो

हम तुमपे मरते हैं थोड़ी सी फ़िकर कर लो
फ़िकर कर लो

क्यों कि इतना प्यार तुमको करते हैं हम
क्या जाँ लोगे हमारी सनम
क्यों कि इतना प्यार तुमको करते हैं हम
क्या जाँ लोगे

क्या जाँ लोगे

क्या जाँ लोगे

क्या जाँ लोगे

हमारी सनम