Theme Of Kalki (From "Kalki 2898 Ad") (Tamil)

Theme Of Kalki (From "Kalki 2898 Ad") (Tamil)

Ananthu

Длительность: 3:10
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

तुही है युगों युगों से वो
रक्षा करे जो सारे जहाँ की
तूने ही तो आके मिट्टी में मिलाया
धरा पे जो पापी कोई आया
तेरे सिवा हमारा कोई ना
तेरे जैसा सहारा कोई ना है
तूने ही तो धरम को है बचाया

दुष्टो का करे संघार तू
डूबे संसार तो करे उधार तू
दुष्टो का करे संघार तू
डूबे संसार तो करे उधार तू

दर्दो से पार तू करे
फिर किसी अवतार में आओगे
क्या प्रभु
शंख में है क्रोध गूंजता
अंत हुआ है शुरू

तू ही जमी है तू ही आसमान
चारो युगों की तुही दास्तान
तुही आया तू ही आने वाला
आत्मा है तू ही परमात्मा
दुख करे दूर तू
तू ही सुने प्रार्थना
आत्मा है तू ही परमात्मा
दुख करे दूर तू
तू ही सुने प्रार्थना

तुही है युगों युगों से वो
रक्षा करे जो सारे जहां की
तूने ही तो आके मिट्टी में मिलाया
धरा पे जो पापी कोई आया
तेरे सिवा हमारा कोई ना
तेरे जैसा सहारा कोई ना है
तूने ही तो धरम को है बचाया