Theme Of Kalki (From "Kalki 2898 Ad") (Telugu)
Kala Bhairava
3:10तुही है युगों युगों से वो रक्षा करे जो सारे जहाँ की तूने ही तो आके मिट्टी में मिलाया धरा पे जो पापी कोई आया तेरे सिवा हमारा कोई ना तेरे जैसा सहारा कोई ना है तूने ही तो धरम को है बचाया दुष्टो का करे संघार तू डूबे संसार तो करे उधार तू दुष्टो का करे संघार तू डूबे संसार तो करे उधार तू दर्दो से पार तू करे फिर किसी अवतार में आओगे क्या प्रभु शंख में है क्रोध गूंजता अंत हुआ है शुरू तू ही जमी है तू ही आसमान चारो युगों की तुही दास्तान तुही आया तू ही आने वाला आत्मा है तू ही परमात्मा दुख करे दूर तू तू ही सुने प्रार्थना आत्मा है तू ही परमात्मा दुख करे दूर तू तू ही सुने प्रार्थना तुही है युगों युगों से वो रक्षा करे जो सारे जहां की तूने ही तो आके मिट्टी में मिलाया धरा पे जो पापी कोई आया तेरे सिवा हमारा कोई ना तेरे जैसा सहारा कोई ना है तूने ही तो धरम को है बचाया