Shaamat

Shaamat

Ankit Tiwari

Альбом: Ek Villain Returns
Длительность: 5:35
Год: 2022
Скачать MP3

Текст песни

मना किया मैंने फिर भी
सुनी ना तूने एक मेरी
मना किया मैंने फिर भी
सुनी ना तूने एक मेरी
चला हैं तू करने यारा
वही जो तेरी हैं मर्ज़ी
मेरे दिल तोडा तुझे
दर्द अब ना मिले
हो आज यूँ तुझे मिलने
मोहब्बत आयी हैं
लगता हैं दिल तेरी
शामत आयी हैं
दिल का चैन रातों की
नींदें चुराई है
लगता हैं दिल तेरी
शामत आयी हैं

हमको खबर अब हैं कहाँ
जाने क्या हो रहा यहाँ
जबसे मिले हो तुम मुझे
बन गए हो तुम ही जहाँ

आगे जाने से पहले दिल
एक दफा सोच ले
आज यूँ तुझे मिलने
मोहब्बत आयी हैं
लगता हैं दिल तेरी
शामत आयी हैं

दिल का चैन रातों की
नींदें चुराई है
लगता हैं दिल तेरी
शामत आयी हैं.

देखा हैं जब से तुम्हें
हन तुमको ही दеखते हैं
सोचते हैं क्यों तुमको
इतना ज़्यादा सोचते हैं
ਇਸੇ  ना लाई दिल मेरे
इश्क़ के फ़ैसले

आज यून तुझे मिलने
मोहब्बत आई हैं
लगता हैं दिल तेरी
शामत आई हैं
दिन का चैन रातों की
नींदें चुराई हैं
लगता हैं दिल तेरी
शामत आई हैं