Dekh Lo Awaz Dekar (Prem Geet / Soundtrack Version)

Dekh Lo Awaz Dekar (Prem Geet / Soundtrack Version)

Anuradha Paudwal

Длительность: 5:56
Год: 1981
Скачать MP3

Текст песни

देख लो आवाज दे कर
देख लो आवाज दे कर
पास अपने पाओगे
देख लो आवाज दे कर
पास अपने पाओगे
आओगे तनहा मगर
आओगे तनहा मगर
तनहा नहीं तुम जाओगे
देख लो आवाज दे कर

दूर रहकर भी तुम ही
पर रहती हैं अपनी नजर
दूर रहकर भी तुम ही पर
दूर रहकर भी तुम ही
पर रहती हैं अपनी नजर
बाहों में हम थाम लेंगे
बाहों में हम थाम लेंगे
जब भी ठोकर खाओगे
देख लो आवाज दे कर

ले ना बदले में तुम्हारे
गर खुदाई भी मिले
ले ना बदले में तुम्हारे
ले ना बदले में तुम्हारे
गर खुदाई भी मिले
छोड़ देंगे दो जहां को
छोड़ देंगे दो जहां को
जब भी तुम फ़रमाओगे
देख लो आवाज दे कर

बेवफ़ाई भी करो तो
माफ़ कर देंगे तुम्हे
बेवफ़ाई भी करो तो
बेवफ़ाई भी करो तो
माफ़ कर देंगे तुम्हे
हम ना वादों से फ़िरेंगे
हम ना वादों से फ़िरेंगे
तुम अगर फिर जाओगे
देख लो आवाज दे कर
पास अपने पाओगे
देख लो आवाज दे कर
पास अपने पाओगे
आओगे तनहा मगर
आओगे तनहा मगर
तनहा नहीं तुम जाओगे
देख लो आवाज दे कर
ओ ओ ओ