Hothon Se Chhu Lo Tum (From "Prem Geet")
Jagjit Singh
4:55आओ मिल जाए हम सुगंध और सुमन की तरह आओ मिल जाए हम सुगंध और सुमन की तरह एक हो जाए आ आ आ एक हो जाए चलो जान और बदन की तरह आओ मिल जाए हम सुगंध और सुमन की तरह आओ मिल जाए हम सुगंध और सुमन की तरह एक हो जाए चलो जान और बदन की तरह आओ मिल जाए हम सुगंध और सुमन की तरह दिल के मन्दिर में सजा रखी है मूरत तेरी मेरे जीने की तो सूरत है ये सूरत तेरी दिल के मन्दिर में सजा रखी है मूरत तेरी मेरे जीने की तो सूरत है ये सूरत तेरी रात दिन साथ रहें आ आ आ रात दिन साथ रहें सीने में धड़कन की तरह आओ मिल जाए हम सुगंध और सुमन की तरह आओ मिल जाए हम सुगंध और सुमन की तरह एक हो जाए चलो जान और बदन की तरह आओ मिल जाए हम सुगंध और सुमन की तरह एक जीवन की खुशी तुमने दी एक एक पल में भर दिया सारे जग का प्यार मेरे आँचल में एक जीवन की खुशी तुमने दी एक एक पल में भर दिया सारे जग का प्यार मेरे आँचल में प्यार का एक भी पल प्यार का एक भी पल प्यारा है जीवन की तरह आओ मिल जाए हम सुगंध और सुमन की तरह आओ मिल जाए हम सुगंध और सुमन की तरह एक हो जाए चलो जान और बदन की तरह आओ मिल जाए हम सुगंध और सुमन की तरह