Hum Tere Bin Kahin Reh Nahin Paate

Hum Tere Bin Kahin Reh Nahin Paate

Anuradha Paudwal

Альбом: Sadak
Длительность: 8:09
Год: 1991
Скачать MP3

Текст песни

हम तेरे बिन कहीं रह नहीं पाते
तुम नहीं आते तो हम मर जाते
हम तेरे बिन कहीं रह नहीं पाते
तुम नहीं आते तो हम मर जाते
हाय, प्यार क्या चीज़ है, ये जान नहीं पाते
हम तेरे बिन कहीं रह नहीं पाते
हम तेरे बिन कहीं रह नहीं पाते
तुम नहीं आते तो हम मर जाते
हाय, प्यार क्या चीज़ है, ये जान नहीं पाते
हम तेरे बिन कहीं रह नहीं पाते
तुम नहीं आते तो हम मर जाते

उड़े खुशबू, कली महके
ये ऋतु बदले, बहार आए
मोहब्बत करने की, जानम
उम्र तो एक बार आए

तुम्हें प्यार करने को जी करता है
इकरार करने को जी करता है
इकरार करने को जी करता है

तुम जो ना होते तो दिल ना लगाते
तुम जो ना होते तो दिल ना लगाते
दिल की तड़प हम किसको बताते?
हाय, प्यार क्या चीज़ है, ये जान नहीं पाते
हम तेरे बिन कहीं रह नहीं पाते
तुम नहीं आते तो हम मर जाते

भुलाएं से नहीं भूलें
मेरे दिलबर तेरी बातें
तेरी यादों में गुज़री हैं
कई सुबहें, कई रातें

तुझसे दूर जो कभी हम जाएंगे
हर घड़ी हम तुझे याद आएंगे
हर घड़ी हम तुझे याद आएंगे

तेरी इन बातों से हम घबराते
तेरी इन बातों से हम घबराते
तौबा हमें तुम कितना तड़पाते
हाय, प्यार क्या चीज़ है, ये जान नहीं पाते
हम तेरे बिन कहीं रह नहीं पाते
तुम नहीं आते तो हम मर जाते

कभी देखूं जो मैं दरपन
तेरा चेहरा नज़र आए
जब जब लेती हूं मैं साँसें
तेरी खुशबू बिखर जाए
तेरे बिन जीना अब मुश्किल है
मैं दिल हूं तेरा, तू मेरा दिल है
मैं दिल हूं तेरा, तू मेरा दिल है
सारी उम्र हम तो पछताते
सारी उम्र हम तो पछताते
राज़ कोई जो तुमसे छुपाते
हाय, प्यार क्या चीज़ है, ये जान नहीं पाते
हम तेरे बिन कहीं रह नहीं पाते
हम तेरे बिन कहीं रह नहीं पाते
तुम नहीं आते तो हम मर जाते
हाय, प्यार क्या चीज़ है, ये जान नहीं पाते
हम तेरे बिन कहीं रह नहीं पाते
तुम नहीं आते तो हम मर जाते