Taarif Us Khuda Ki Jisne (Yadon Ki Kasam / Soundtrack Version)
Suresh Wadkar
5:35हु हु हु मैं गुल हूँ काली हूँ सबा हूँ नही यह खुश्बू और ही कुच्छ है सनम यह खुश्बू और ही कुच्छ है मैं बेखुद शराबी दीवाना नही यह जादू और ही कुच्छ है सनम यह जादू और ही कुच्छ है यह पुच्च्ो काली से यह पुच्च्ो चमन से किसे क्या मिला है तुम्हारे बदन से गुलों को तो शोहरत मेरे रंग से है हवाओं की महक भी मेरे अंग से है और दिलबर तेरा हुस्न ओ जमाल सब मेरी चाहत का कमाल जी क्या कहना इनायत है नवाजिश है मैं चाँदनी मैं शबनम मैं सितारा नही सनम तू और ही कुच्छ है मेरा ही नशा है तेरी बेखुदी में मेरी आरजू है तेरी दीवानगी में मेरी ज़िंदगी का शबाब एक तू है मेरी ज़िंदगी क्या तेरी आरजू है पर मेरा हर अंदाज़ो अदा है तेरे दम से जानेवाफा जान क्या कहना इनायत है नवाजिश है मैं मजनू मैं फरहद मैं रांझा नही सनम तू और ही कुच्छ है नही सनम तू और ही कुच्छ है मैं गुल हूँ काली हूँ सबा हूँ नही यह खुश्बू और ही कुच्छ है मैं बेखुद शराबी दीवाना नही यह जादू और ही कुच्छ है