Tumne Rakh To Lee Tasveer Hamari

Tumne Rakh To Lee Tasveer Hamari

Anuradha Paudwal | Pankaj Udhas

Длительность: 5:19
Год: 1990
Скачать MP3

Текст песни

तुमने रख तो ली तस्वीर हमारी
तुमने रख तो ली तस्वीर हमारी
पर ये ना हो की जिस तरह
मौसम बदलता हैं
वैसे ही तुमको भी
देखूं रंग बदलते हुए
तुमने रख तो ली
तस्वीर हमारी
पर ये ना हो की जिस
तरह मौसम बदलता हैं
वैसे ही तुमको भी
देखूं रंग बदलते हुए
हमने रख तो ली
तस्वीर तुम्हारी
पर यून भी है की जिस तरह
मौसम बदलता है
तस्वीरों को भी देखा हैं
रंग बदलते हुए
तस्वीरों को भी देखा हैं
रंग बदलते हुए

आज तो मिलकर याद रही काश
ये कल भी याद रहे
बात तो जब है जान-ए-जहाँ
ध्यान मेरा मेरे बाद रहे
बन तो बैठे हैं
तक़दीर हमारी
हमने रख तो ली
तस्वीर तुम्हारी
पर यून भी है की जिस तरह
मौसम बदलता है
तस्वीरों को भी देखा हैं
रंग बदलते हुए

तुम जैसे इन राहों में
कितने चले और छ्छूट गए
कितने हसीनों के वादे
दिल की तरह टूट गए
काश ना टूटे ज़ंजीर हमारी
तुमने रख तो ली तस्वीर हमारी
पर ये ना हो की जिस
तरह मौसम बदलता हैं
वैसे ही तुमको भी
देखूं रंग बदलते हुए
हमने रख तो ली
तस्वीर तुम्हारी
पर यून भी है की जिस तरह
मौसम बदलता हैं
तस्वीरों को भी देखा है
रंग बदलते हुए