Cheater Balma (From "Bada Naam Karenge")

Cheater Balma (From "Bada Naam Karenge")

Anurag Saikia

Длительность: 2:24
Год: 2025
Скачать MP3

Текст песни

हो रखो सारे अपनी कमरिया पे हाथ
रे मांगो फिर अपनी सजनीया का साथ
हो रखो सारे अपनी कमरिया पे हाथ
हुक पर हुक होके बन जाए बात
हो मेहंदी के रंगों से पग रंगना
तेरे पैरों को चूमेंगा आंगना
अरे नैना से चीटर बातों से स्वीटर
लगते हैं हमको हमारे बलमा
छज्जे पे दिल के बनके कबूतर
तकते हैं हमको हमारे बलमा

नौ लखी लटकन झुमके की झटखन
चूड़ी की खन खन खनका
सज के चकाचक आई लगा जब
मुखड़े पे टम टम टमका
महकी रे गर्दन इत्तर छिड़का
करके मगन मन ऐसे तू थिरका
नैना से हौले हौले
मस्कारा डोले डोले
रोके न तू अब रुकना
अरे नैना से चीटर बातों से स्वीटर
लगते हैं हमको हमारे बलमा
छज्जे पे दिल के बनके कबूतर
तकते हैं हमको हमारे बलमा
नैना से चीटर बातों से स्वीटर
लगते हैं हमको हमारे बलमा
छज्जे पे दिल के बनके कबूतर
तकते हैं हमको हमारे बलमा
नैना से चीटर बातों से स्वीटर
लगते हैं हमको हमारे बलमा
छज्जे पे दिल के बनके कबूतर
तकते हैं हमको हमारे बलमा