Dil Deewana
Lata Mangeshkar
5:55दीवाना कैसे में भुलाऊ तेरी यादें हो बइमाना कैसे में भुलाऊ तेरी यादें वादा करके ना आया तेरा खत भी ना पाया वादा करके ना आया तेरा खत भी ना पाया कैसे बेदर्दी को औ औ कैसे बेदर्दी को मैने दिल दे दिया बइमाना कैसे में भुलाऊ तेरी यादें हो बइमाना कैसे में भुलाऊ तेरी यादें प्यार भरे दिन वो तेरी बातें कैसे भुलाऊ वो मुलाक़ातें प्यार भरे दिन वो तेरी बातें कैसे भुलाऊ वो मुलाक़ातें इश्क मे दिलबर जानी लूटा दी मैने जवानी हुई मैं तेरी दीवानी कदर तूने ना जानी मुझे कितना सताया, मुझे कितना रुलाया कैसे बेदर्दी को औ औ कैसे बेदर्दी को मैने दिल दे दिया बइमाना कैसे में भुलाऊ तेरी यादें हो बइमाना कैसे में भुलाऊ तेरी यादें प्यार का मौसम जब जब आए दर्दे जुदाई मुझको सताए प्यार का मौसम जब जब आए दर्दे जुदाई मुझको सताए समझ मेरी मजबूरी सही ना जाए दूरी मिलन की प्यास अधूरी होगी कब चाहत पूरी तुझे अपना बनाया तुझे साँसों मे बसाया कैसे बेदर्दी को औ औ कैसे बेदर्दी को मैने दिल दे दिया बइमाना कैसे में भुलाऊ तेरी यादें हो बेईमना कैसे में भुलाऊ तेरी यादें वादा करके ना आया तेरा खत भी ना पाया वादा करके ना आया तेरा खत भी ना पाया कैसे बेदर्दी को मैने दिल दे दिया कैसे बेदर्दी को मैने दिल दे दिया बइमाना कैसे में भुलाऊ तेरी यादें हो बइमाना कैसे में भुलाऊ तेरी यादें