Gale Mil Lo (From "Amne Samne")

Gale Mil Lo (From "Amne Samne")

Asha Bhosle

Длительность: 4:46
Год: 2025
Скачать MP3

Текст песни

मेरी पिस्टल की अंदर
किसी भी एक गोली पर
कोई पैगाम लिखा है
तुम्हारा नाम लिखा है
गले मिल लो हो गले मिल लो ओ
दीवानो जुड़ा होने का वक़्त
आया गले मिल लो ओ दीवानो
जुड़ा होने का वक़्त आया
तुम्हारे मेहेरबानो
के खफा होने का वक़्त आया
गले मिल लो हो हो हो हो हो

तुम्हारी दिल्लगी तौबा
बनी दिल की लगी तौबा
कहा करते थे तुम अक्सर
मेरी जान मैं फिदा तुम पर
मेरी जान मैं फिदा तुम पर
मुबारक हो मुबारक हो
फिदा होने का वक़्त आया
गले मिल लो ओ दीवानो
जुड़ा होने का वक़्त आया
गले मिल लो ओ ओ ओ ओ

सारे तसलीम खूं कर
दूं कहो तकलीफ़ कम कर डू
मुझे हमदर्द मत समझो
मगर बेदर्द मत समझो
मगर बेदर्द मत समझो
तुम्हारे सारे दर्डो की
डॉवा होने का वक़्त आया
गले मिल लो ओ दीवानो
जुड़ा होने का वक़्त आया
गले मिल लो ओ ओ ओ ओ

ज़रा दिल सॉफ कर देना
हमें तुम माफ़ कर देना
तुम्हारी मौत का घूम
है वफ़ा में फ़ायदा कम है
वफ़ा में फ़ायदा कम है
मोहब्बत में हमारे
बेवफा होने का वक़्त आया
गले मिल लो ओ दीवानो
जुड़ा होने का वक़्त आया
गले मिल लो