Khullam Khulla Pyar Karenge

Khullam Khulla Pyar Karenge

Asha Bhosle, Kishore Kumar

Длительность: 5:17
Год: 1968
Скачать MP3

Текст песни

अरे देख रहे हैं
तो देखने दो
जल भी रहे हैं
अरे तो जलने दो
खुली सड़क है बाबा
तो क्या हुआ भई
हाँ
तो हो जाए
हो जाए
खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों
खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों
इस दुनिया से नहीं डरेंगे हम दोनों
हा प्यार हम करते हैं चोरी नहीं
मिल गए दिल ज़ोरा ज़ोरी नहीं
हम वो करेंगे दिल जो कहे
हमको ज़माने से क्या (कू कू)
खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों
इस दुनिया से नहीं डरेंगे हम दोनों
हा प्यार हम करते हैं चोरी नहीं
मिल गए दिल ज़ोरा ज़ोरी नहीं
हम वो करेंगे दिल जो कहे
हमको ज़माने से क्या
खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों
इस दुनिया से नहीं डरेंगे हम दोनों

ये देख वो इश्क़ छुप छुप के फ़रमा रहे हैं
है क्या मज़ा दिल ही दिल में तो घबरा रहे हैं
ये देख वो इश्क़ छुप छुप के फ़रमा रहे हैं
है क्या मज़ा दिल ही दिल में तो घबरा रहे हैं
लगता है दोनों पड़ोसी हैं वो
रिश्ता ही ऐसा है जाने भी दो
हम वो करेंगे दिल जो कहे
हमको ज़माने से क्या
खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों
इस दुनिया से नहीं डरेंगे हम दोनों

ए सुन ज़रा ये भी जोड़ी है कैसी निराली
है साथ क्या पीछे लाला चले आगे लाली
ए सुन ज़रा ये भी जोड़ी है कैसी निराली
है साथ क्या पीछे लाला चले आगे लाली
दोनों में शायद बनती न हो
अपनी तरह इनमें छनती न हो
हम वो करेंगे दिल जो कहे
हमको ज़माने से क्या (अरे धत)
खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों
इस दुनिया से नहीं डरेंगे हम दोनों

ऐ
बोलो ना
प्यार का है ये दुश्मन ज़माना
अरे सुन
हाँ बता
सबको मिलता नहीं ये ख़ज़ाना
ऐ
बोलो ना
प्यार का है ये दुश्मन ज़माना
अरे सुन
हाँ बता
सबको मिलता नहीं ये ख़ज़ाना
जिनको अजी ये ख़ज़ाना मिले
देख देख उनको ये दुनिया जले
हम वो करेंगे दिल जो कहे
हमको ज़माने से क्या
खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों
इस दुनिया से नहीं डरेंगे हम दोनों
प्यार हम करते हैं चोरी नहीं
मिल गए दिल ज़ोरा ज़ोरी नहीं
हम वो करेंगे दिल जो कहे
हमको ज़माने से क्या
खुल्लम खुल्ला प्यार करेंगे हम दोनों
इस दुनिया से नहीं डरेंगे हम दोनों