Isharon Isharon Men Dil Lenewale
Asha Bhosle, Mohammed Rafi
4:51मैं प्यार का राही हूँ तेरी ज़ुल्फ़ के साए में कुछ देर ठहर जाऊँ तुम एक मुसाफ़िर हो कब छोड़के चल दोगे ये सोचके घबराऊँ मैं प्यार का राही हूँ तेरे बिन जी लगे ना अकेले हो सके तो मुझे साथ ले ले नाज़नीं तू नहीं जा सकेगी छोड़कर ज़िन्दगी के झमेले नाज़नीं नाज़नीं तू नहीं जा सकेगी छोड़कर ज़िन्दगी के झमेले जब भी छाए घटा याद करना ज़रा साथ रंगों की उम्र कहानी मैं प्यार का राही हूँ तेरी ज़ुल्फ़ के साए में कुछ देर ठहर जाऊँ तुम एक मुसाफ़िर हो कब छोड़के चल दोगे ये सोचके घबराऊँ मैं प्यार का राही हूँ प्यार की बिजलियाँ मुस्कुराएं देखिये आप पर गिर न जाएं दिल कहे देखता ही रहूँ मैं सामने बैठकर ये अदाएं हाए दिल कहे दिल कहे देखता ही रहूँ मैं सामने बैठकर ये अदाएं ना मैं हूँ नाज़नीं ना मैं हूँ महजबीं आप ही की नज़र है दीवानी मैं प्यार का राही हूँ तेरी ज़ुल्फ़ के साए में कुछ देर ठहर जाऊँ तुम एक मुसाफ़िर हो कब छोड़के चल दोगे ये सोचके घबराऊँ मैं प्यार का राही हूँ