Abhi Na Jao Chhod Kar
Asha Bhosle, Mohammed Rafi
4:19वाह-वाह, क्या बात है आ-हा-हा-हा, क्या अदा है ये भी कोई रूठने का मौसम है, दीवाने? ये भी कोई रूठने का मौसम है, दीवाने? क़िस्मत से आते हैं प्यार के ज़माने ये भी कोई रूठने का मौसम है, दीवाने? देखो, सावन डोले भीगी ज़ुल्फ़ें खोले देखो, सावन डोले भीगी ज़ुल्फ़ें खोले मानो रे, ओ, भोले, ओ, भोले बाबू ओ, भोले, ओ, भोले-भाले बाबू, ओ, भोले देखो, रुकते नहीं हैं बहार के ज़माने ये भी कोई रूठने का मौसम है, दीवाने? क़िस्मत से आते हैं प्यार के ज़माने ये भी कोई रूठने का मौसम है, दीवाने? धड़कन के ये जानें चितवन के अफ़साने धड़कन के ये जानें चितवन के अफ़साने सुन-सुन, ओ, दीवाने, दीवाने, तू क्या जाने दीवाने, दीवाने, तू क्या जाने, दीवाने अजी, मिलते कहाँ हैं क़रार के ज़माने ये भी कोई रूठने का मौसम है, दीवाने? क़िस्मत से आते हैं प्यार के ज़माने ये भी कोई रूठने का मौसम है, दीवाने? दिल से दिल जोड़ो भी, दो नैना मोड़ो भी दिल से दिल जोड़ो भी, दो नैना मोड़ो भी ओ, सैयाँ, छोड़ो भी, छोड़ो भी बनना, सैयाँ छोड़ो भी, छोड़ो भी बनना, सैयाँ, छोड़ो भी कहीं बीतें ना यूँ ही ये प्यार के ज़माने ये भी कोई रूठने का मौसम है, दीवाने? क़िस्मत से आते हैं प्यार के ज़माने ये भी कोई रूठने का मौसम है, दीवाने?