Ghoonghar Wale Baal

Ghoonghar Wale Baal

Bhushan Mehta

Длительность: 5:47
Год: 2014
Скачать MP3

Текст песни

अरे दैया री दैया छुपे रुस्तम हो भैया
बंधे गा प्रीत की डोरी
कहां मिल गई चकोरी
ये बाकी तीखी छोरी
दुल्हनिया गोरी गोरी
बनाली कब ये शादी
बना भी दिया बाती
मगर बबुआ है प्यारा
ये मिठुआ बड़ा दुलारा

घुंघर वाले बाल तेरे लला के
घुंघर वाले बाल तेरे लला के
चाँद से गोरे गाल तेरे लला के
चाँद से गोरे गाल तेरे लला के
होठ सूरज से लाल तेरे लला के
होठ सूरज से लाल तेरे लला के
काले नैना कमाल तेरे लला के
काले नैना कमाल तेरे लला के
घुंघर वाले बाल तेरे लला के
घुंघर वाले बाल तेरे लला के

आय हाय में वारी जाऊं में सदके जाऊं
जोड़ी सलामत रहे दूधो नहाओ पूतो फलो

राजा का प्यारा है रानी का प्यारा
राजा का प्यारा है रानी का प्यारा
मुनना बने सबकी आँखों का तारा
मुनना बने सबकी आँखों का तारा
राम राजा दशरथ के जी नंद के कुंवर कन्हैया
तेरे अंगना आए हैं भाग तुम्हारे जागे ओ भाईया
चर्चे हो सो सो साल तेरे लला के
चर्चे हो सो सो साल तेरे लला के
घुंघर वाले बाल तेरे लला के
घुंघर वाले बाल तेरे लला के

मनु ने ये ढोंग कैसा रचाया
मनु ने ये ढोंग कैसा रचाया
सबसे छुपा के ये क्या गुल खिलाया
सबसे छुपा के ये क्या गुल खिलाया
अरे बोल घनचककर चलाया ये क्या चक्क्रर
अभी तक बचे हो बच्चू मगर अब होगी टक्कर
पूछेंगे भैया सवाल तेरे लला के
पूछेंगे भैया सवाल तेरे लला के
घुंघर वाले बाल तेरे लाला के
घुंघर वाले बाल तेरे लाला के

अरे आफत की पारकलाओ मुसीबत की खलाओ
मेरी भी सुनो अरे तो सुनाओ न

अरे ओ कंमला बिमला अरे ओ सरला तरला
हो गया अजब घोटाला इधर से उधर उछाला
ये ऐसा पासा पलटा हो गया सब कुछ उल्टा
जिसे समझे थे इनका अरे ये निकला उनका
ओ जगू भैया मुह ना छुपाओ खुली पोल सारी
मुह ना छुपाओ खुली पोल सारी
मुन्ने से मिलती है सूरत तुम्हारी
मुन्ने से मिलती है सूरत तुम्हारी
आंख से आंख मिला लो नाक से नाक मिला लो
चौखटा गौर से देखो बाल से बाल मिला लो
ये बोझ हमपे ना डाल तेरे लला के
ये बोझ हमपे ना डाल तेरे लला के
घुंघर वाले बाल तेरे लाला के
घुंघर वाले बाल तेरे लाला के
अरे कहाँ चले ओ मिस्टर
अरे ज़रा सुनो तो सिस्टर उड़न छू कहाँ हो रहे
मेरे बच्चों को लेकर अरे ये तेरा बच्चा
हा हा मेरा बच्चा अरे चल झूठा कहीं का
मा कसम मैं हूँ सच्चा अरे सड़क पर क्यों छोड़ दिया
पालना नहीं आता तो पैदा क्यों किया
ले संभाल अपने लल्ले को
ले तू ही नखरे संभाल तेरे लला के
ले तू ही नखरे संभाल तेरे लला के
तौबा गजब ये धमाल तेरे लला के
तौबा गजब ये धमाल तेरे लला के
घुंघर वाले बाल तेरे लाला के
घुंघर वाले बाल तेरे लाला के