Jo Pyar Tumne (Jaal - The Trap / Soundtrack Version)

Jo Pyar Tumne (Jaal - The Trap / Soundtrack Version)

Chitra

Длительность: 5:40
Год: 2002
Скачать MP3

Текст песни

जो प्यार तुमने मुझसे किया है
जो प्यार तुमने मुझसे किया है
क्या नाम तुमने उसको दिया है?
प्यार तो एक अनजाना एहसास है

जो ना बुझ के बुझे ये वो प्यास है
तुम नज़र से मोहब्बत का पैग़ाम दो
प्यार को, जान-ए-मन, प्यार का नाम दो
प्यार का नाम दो, प्यार का नाम दो

तन्हाइयाँ थी इस ज़िंदगी में
आँसू भरे थे मेरी खुशी में
सहरा बिछा था इक दर्द का

तेरा सूना सा जीवन सजाऊँगा मैं
तेरी राहों में खुशियाँ बिछाऊँगा मैं
संगदिल इस जहाँ को दिखाऊँगा
ये क़सम ली है वादा निभाऊँगा मैं
निभाऊँगा मैं, निभाऊँगा मैं

जो प्यार तुमने मुझसे किया है
क्या नाम तुमने उसको दिया है?
हाँ, जो प्यार मैंने तुमसे किया है
बस प्यार का नाम उसको दिया है

दिल को उमंगों से भर दिया है
ना जाने तुमने क्या कर दिया है
सच लग रहा है सपना मेरा

रंग लाई सनम मेरी दीवानगी
दिल्लगी बन गई आज दिल की लगी
बेवजह ही नहीं प्यार में बेख़ुदी
ये है जादू मेरा, ऐ मेरे हमनशीं
ऐ मेरे हमनशीं, ऐ मेरे हमनशीं

जो प्यार तुमने मुझसे किया है
क्या नाम तुमने उसको दिया है?
प्यार तो एक अनजाना एहसास है
जो ना बुझ के बुझे ये वो प्यास है

तुम नज़र से मोहब्बत का पैग़ाम दो
प्यार को, जान-ए-मन, प्यार का नाम दो
प्यार का नाम दो, प्यार का नाम दो

जो प्यार तुमने मुझसे किया है
क्या नाम तुमने उसको दिया है?
हाँ, जो प्यार मैंने तुमसे किया है
बस प्यार का नाम उसको दिया है