Tum Bin

Tum Bin

Chitra

Альбом: Tum Bin
Длительность: 5:54
Год: 2001
Скачать MP3

Текст песни

हो ओ ओ ओ
हो हो हो हो
आ आ आ आ
आ आ आ

तुम बिन क्या है जीना
क्या है जीना
तुम बिन क्या है जीना

तुम बिन जिया जाये कैसे
कैसे जिया जाये तुम बिन
सदियों से लम्बी है रातें
सदियों से लम्बे हुवे दिन
आजाओ लौट कर तुम
ये दिल केह रहा है
आजाओ लौट कर तुम
ये दिल केह रहा है

हो ओ ओ ओ
हो हो हो हो

फिर शामे तन्हाई जागी
फिर याद तुम आ रहे हो
फिर जान निकल ने लगी है
फिर मुझको तडपा रहे हो
फिर मुझको तडपा रहे हो
इस दिल में यादों के मेले है
तुम बिन बहोत हम अकेले है
आजाओ लौट कर तुम
ये दिल केह रहा है
आजाओ लौट कर तुम
ये दिल केह रहा है

हो ओ ओ ओ
हो हो हो हो

क्या क्या ना सोचा था मैंने
क्या क्या ना सपने सजाये
क्या क्या ना चाहा था दिल ने
क्या क्या ना अरमान जगाये
क्या क्या ना अरमान जगाये
इस दिल से तूफ़ान गुज़रते है
तुम बिन तो जीते ना मरते है
आजाओ लौट कर तुम
ये दिल केह रहा है
आजाओ लौट कर तुम
ये दिल केह रहा है

तुम बिन जिया जाये कैसे
कैसे जिया जाये तुम बिन
सदियों से लम्बी है रातें
सदियों से लम्बे हुवे दिन
आजाओ लौट कर तुम
ये दिल केह रहा है
आजाओ लौट कर तुम
ये दिल केह रहा है

हो ओ ओ ओ
हो हो हो हो
हो ओ ओ ओ
हो हो हो हो