Dev Nagri

Dev Nagri

Dakait

Альбом: Dev Nagri
Длительность: 4:26
Год: 2023
Скачать MP3

Текст песни

Sez on the Beat boy

ऐ देवी!
मैं देवों की हूँ नगरी से
बावा की नगरी ये, हवा में बहता हर विषय (यहाँ)

ऐ देवी!
है स्वागत देव नगरी में
मैं देखूँ तारे बैठा
पर्वतों से गर्दिश में या

ऐ देवी!
आ चल देवों की नगरी में
चलके ज्ञान यहाँ जैसे चलके पानी गगरी से

ऐ देवी!
मेरे गढ़ में कोई फिकर नहीं है
हिमालय वादी में सब बैठे मेरे खबरी आये
साथी तू चल मेरे संग
तू चल मेरे संग केदारखण्ड
सबसे प्रथम जहां शक्ति प्रचंड
हां उस भूमि में मेरा जन्म
दम दमा दम!
भोले को चढ़ा के भंग
चलें घटा से संग
निहारूं घाटी तो हो आँखें हों नम मेरी
खुद से मिलन
जो भी की ख़ता वो भस्म
मन ना बस में

ऐ!
ठंडो रे ठंडो रे पानी
पंड्यारा पंड्यारा जानी गल्यानी
घास मो जानी घस्यारी
बाद मा जांडी घटवाड़ी

भाई मेरो कच्ची दारू कारोबारी
दो पेग दावा, अट्टी दारू मैं नी प्यारी
भाई मैं छा पाक्कू रात कु शिकारी
हे प्रभु माफ़ करी, मैं इंसान ही

दे गंगा एहसास जो किए मैंने पाप
लगता गोटे तो सच का एहसास
बचना नी कुछ मेरे पास
मैं बंदा नहीं खास, यहाँ सब की तरह होना राख

गंगा माँ दे मुझे पल पल में सबक
फंदा हर पथ पर, बचना बन के असल
ज़िन्दगी जैसे पहाड़ों का सफर
शिखर पे कदम, ना हरा खुदाए अगर

सोता मैं घाटी की गोद में या!
साथी मैं किसी भी होड़ में ना
जो बना इस लहर के सुर से सा
वो सुना ना शहर के शोर में था

हे उत्तर दिशा!
मैं तुमपे हूँ मर मिटा
जा सकूं छोड़ के तुमको मैं ना
है मुझको जो तुमसे मोहब्बत वो
इतनी तो खुद से भी ना

ऐ देवी!
मैं देवों की हूँ नगरी से
बावा की नगरी ये, हवा में बहता हर विषय (यहाँ)

ऐ देवी!
है स्वागत देव नगरी में
मैं देखूं तारे बैठा
पहाड़ों से गर्दिश में या

ऐ देवी!
आ चल देवों की नगरी में
चलके ज्ञान यहाँ जैसे चलके पानी गगरी से

ऐ देवी!
मेरे गढ़ में कोई फिक्र नी है
हिमालय वादी में सब बैठे मेरे खबरी आयी

देवी
रहूं बादलों पार
रहूं बेबी मैं वेवी

देवी
तेरी खुद ख्यालों में
बौल्यां मैं हुए गये

बेबी
बन मेरी गल्यानी
तू मेरी गल्यानी

बेबी तेरी बॉडी है डैम
लगे जैसे मर्सिडीज

तू लगदी नथ में खूब
बाल स्वान सा रूप
लगे चाँद स्वरूप
फंसी गए माया में तेरी
बस मेरी जुन्याली
I am stuck in the loop
लगी है तेरी बस खुद
लगी है तेरी बस खुद

म्यार तू बातों में आजा
बाल मेरी जुन्याली कर देरी ना तू

मैं रख लू ब्यौली बन्यू
घुमा लूं खेत से पौड़ी बट्यू
मैं साथ मंदान लगा लूं
मैं रख लू तवे ते बुआरी बन्यू
धारा में पानी पिलाऊं मैं
माथु माथु चल मायारा तू गाऊं

ले जाऊं डोली में तवे ते
मेरी सुआ मिते तेरी है सौ

ले जाऊं सेम नागराज
मैं पंच केदार
चंद्र बदानी माँ

चल तू देवभूमि मेरी
डाली डाली में है खिले बुरांस
वादी वादी पीछे खड़ा कैलाश
साथी साथी मुझे तेरी तलाश
कमी बस तेरी फिजाओं में
सुकून ना मिले अब तेरे बिना

ऐ देवी!
मैं देवों की हूँ नगरी से
बावा की नगरी ये, हवा में बहता हर विषय (यहाँ)

ऐ देवी!
है स्वागत देव नगरी में
मैं देखूं तारे बैठा
पहाड़ों से गर्दिश में या

ऐ देवी!
आ चल देवों की नगरी में
चलके ज्ञान यहाँ जैसे चलके पानी गगरी से

ऐ देवी!
मेरे गढ़ में कोई फिक्र नी है
हिमालय वादी में सब बैठे मेरे खबरी आयी
देवी देवी देवी देवी