Kho Gaye
Taaruk Raina & Mismatched - Cast
3:18अभी तु मेरे साथ है, जगा है, दिल में प्यार है तेरा एक सपना साथ है, तु ना होके भी साथ है रातें कई, ऐसी ना थी कभी जहा पे बेचैनी वही, हमसफर सी बन गई मेरी जानु ना जानु ना अभी तु मेरा ख्वाब है जहाँ पर हम दोनों सार हैं तेरा वो चेहरा याद है तेरे बिन दिल बेताब है बातें वही, सताने लगी थी मुझे जिसपे, वादें वही पलकियो में बिखर गए सारे! जानु ना जानु ना जानु ना जानु ना जानु ना जानु ना जानु ना जानु ना (तु मेरे साथ है, मेरे साथ है) (तु मेरे साथ है, मेरे साथ है) अभी तु बस एक याद है छुपे जिसमे वो राज़ है हाँसी फिर भी वो याद है खिले जिससे वो साज़ है