Pehli Pehli Baar-Dheere Dheere

Pehli Pehli Baar-Dheere Dheere

Darshan Raval & Prakriti Kakkar

Длительность: 4:47
Год: 2021
Скачать MP3

Текст песни

मेरा हाल बुरा हैं
लेकिन तुम कैसी हो लिखना

मेरी छोडो जान मेरे
अपना ख्याल तुम रखना
कोरे कागज़ पे मैंने
सारा अरमान निकाला

मेरे इस दिल में जो कुछ था
खत में सब लिख डाला

बन गया हु मैं तेरा दीवाना
धीरे धीरे से दिल को चुराना
धीरे धीरे से मेरी ज़िंदगी में आना
धीरे धीरे से दिल को चुराना

तुमसे प्यार हमे हैं कितना जाने जाना (तुमसे प्यार हमे हैं कितना जाने जाना)
तुमसे मिलकर तुमको हैं बताना (तुमसे मिलकर तुमको हैं बताना)

हम्म हम्म हम्म हम्म

जब से तुझे देखा
दिल को कही आराम नहीं
मेरे होठों पे एक तेरे
सिवा कोई नाम नहीं (सिवा कोई नाम नहीं)

अपना भी हाल तुम्हारे
जैसा हैं साजन
बस याद तुझे करते हैं
और कोई काम नहीं

इश्क़ ने मेरी ऐसी हालत की हैं
कुछ ना समाज में आये मैं क्या करू

पहली पहली बार मोहब्बत की हैं
कुछ ना समज में आये मैं क्या करू
पहली पहली बार ये चाहत की हैं
कुछ ना समज में आये मैं क्या करू

मेरे मेहबूब मेरे इस दिल ने
रात को दिन सुबह को शाम लिखा
इतना बेचैन कर दिया तुमने
मैंने ये खत तुम्हारे नाम लिखा

बन गया हु मैं तेरा दीवाना
धीरे धीरे से दिल को चुराना
धीरे धीरे से मेरी ज़िंदगी में आना (धीरे धीरे से मेरी ज़िंदगी में आना)
धीरे धीरे से दिल को चुराना (धीरे धीरे से दिल को चुराना)
तुमसे प्यार हमे हैं कितना जाने जाना (तुमसे प्यार हमे हैं कितना जाने जाना)
तुमसे मिलकर तुमको हैं बताना (तुमसे मिलकर तुमको हैं बताना)