Pyar Hua Hai Jab Se

Pyar Hua Hai Jab Se

Dr Mohammed Afroz & Dr Prakriti

Длительность: 4:37
Год: 2024
Скачать MP3

Текст песни

बहुत ही सुन्दर गाना
फिल्म है जवानी दीवानी
Kishore Kumar
Lata Mangeshkar

हे हे हे हे हे हे
ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला
ला ला ला ला ला ला ला
हे हे हे हे हे हे हे हे हे

प्यार हुआ है जब से मुझको नहीं चैन आता
छुप के नज़र से भी तू दिल से नहीं जाता
अरे प्यार हुआ है जब से मुझको नहीं चैन आता
छुप के नज़र से भी तू दिल से नहीं जाता

लिपटी है तू मेरी ही बाहों से
फिर है सजना ओझल क्यूँ मेरी निगाहों से
लिपटी है तू मेरी ही बाहों से
फिर है सजना ओझल क्यूँ मेरी निगाहों से

मैं हूँ तेरे दिल में हाय फिर भी मेरी जां
तूने ही मुझको नहीं देखा, मैं करू क्या

अरे प्यार हुआ है जब से मुझको नहीं चैन आता
छुप के नज़र से भी तू दिल से नहीं जाता

अरे प्यार हुआ है जब से मुझको नहीं चैन आता
छुप के नज़र से भी तू दिल से नहीं जाता

रखना दिल को लेकर इन हाथों में
दिल है पागल आना ना तू इसकी बातों में
रखना दिल को लेकर इन हाथों में
अरे दिल है पागल आना ना तू इसकी बातों में

लेकिन इस दिल पे, अरे काबू किसका
ये तो है तेरा दीवाना, मैं करू क्या

अरे प्यार हुआ है जब से मुझको नहीं चैन आता
छुप के नज़र से भी तू दिल से नहीं जाता

अरे प्यार हुआ है जब से मुझको नहीं चैन आता
छुप के नज़र से भी तू दिल से नहीं जाता

लूटा तेरे गेसू बिखराने में
मिलता है क्या ए ज़ालिम मुझे सताने में
लूटा तेरे गेसू बिखराने में
अरे मिलता है क्या ए ज़ालिम मुझे सताने में

तुझको उलझा के मुझको मेरी जान
अच्छी लगती है तेरी सूरत, मैं करू क्या

अरे प्यार हुआ है जब से मुझको नहीं चैन आता
छुप के नज़र से भी तू दिल से नहीं जाता