Teetar Bole

Teetar Bole

Gurudas Mann & Ila Arun

Длительность: 6:48
Год: 2020
Скачать MP3

Текст песни

अरे कित्ती कित्ती कित्ती कित्ती कित्ती कित्ती कितिकिट
कित्ती कित्ती कित्ती कित्ती कू कित्ती कित्ती कित्ती कित्ती
अरे तीतर की झाड़ी में देखो तीतर बोल्यो
अरे तीतर की झाड़ी में देखो तीतर बोल्यो
हां कित्ती कित्ती कित्ती कित्ती कित्ती कित्ती कितिकिट
कित्ती कित्ती कित्ती कित्ती कू कित्ती कित्ती कित्ती कित्ती रे

आ गीत प्यार का गायेंगे
तीतर की बात सुनायेंगे
आ गीत प्यार का गायेंगे
तीतर की बात सुनायेंगे
आ गीत प्यार का गायेंगे
आ गीत प्यार का गायेंगे
तीतर की बात सुनायेंगे
आ गीत प्यार का गायेंगे
तीतर की बात सुनायेंगे

मेरा तीतर बोले छपरे में
चल प्यार करें बंद कमरे में
अभी तीतर को लड़वा दूंगी
तेरा तीतर मार भगा दूंगी
अरे जा जा

मेरा तीतर बोल्या तोड़ूंगा तुझे
पकड़ के मैं नहीं छोड़ूंगा

मेरा तीतर बोल्ये बस्ती में
तू हो गया पागल मस्ती में

आ गीत प्यार के गायेंगे
तीतर की बात सुनायेंगे

मेरा तीतर अंदर भड़के है
तुझे देख मेरा दिल धड़के है
अभी चोंच से चोंच लड़ा दूंगी
तेरे तीतर को कटवा दूंगी रे
मेरा तीतर बोले लड़ने दे
तेरे पिंजरे में मने बढ़ने दे
मेरा तीतर बोले डरता है तू
खुद ही पीछे हटता है, क्यों क्यों

आ गीत प्यार के गायेंगे
तीतर की बात सुनायेंगे

अरे कित्ती कित्ती कित्ती कित्ती कित्ती कित्ती कितिकिट
कित्ती कित्ती कित्ती कित्ती कू कित्ती कित्ती कित्ती कित्ती

अरे आजा मेरी तितरी मेरे गन्ने आजा
तन्ने मीठी मीठी बाता सुना दूं
अरे तितरिये बहला मत रे अपनी बातों से रे
मैं नी आने वाली

मेरा तीतर है लड़ने वाला
ये कभी नहीं डरने वाला
मेरा तीतर जब भिड़ जायेगा
तेरे तीतर पे चढ़ जायेगा रे
जब तीतर तीतर लड़ता है तो
एक दूजे पे चढ़ता है
तीतर तीतर लड़ जाने दे
एक दूजे पे चढ़ जाने दे

आ गीत प्यार के गायेंगे
तीतर की बात सुनायेंगे

मेरा तीतर बोले बागों में
तू बस गई मेरे ख्वाबों में
तेरे तीतर नहीं हैं आपे में
तुझे आया जोश बुढ़ापा में
मेरा तीतर पीता पानी है
तू लड़की बड़ी सयानी है
मेरा तीतर खाता दाना है
तू आशिक बड़ा दीवाना है रे

आ गीत प्यार का गायेंगे
तो दोनों मौज उड़ायेंगे
दोनों मौज उड़ायेंगे
आ गीत प्यार गायेंगे
तीतर की बात सुनायेंगे

अरे म्हारी तितरी शर्मां मत म्हारे तितरिये ज्यादा लटरा मत
म्हारी तू म्हारा तू