Bewajah
Himesh Reshammiya
5:08मांझा मांझा इश्क़ दा मोशे टूटे ना मांझा इश्क़ दा मोशे टूटे ना तेरा मेरा जाने कैसा है ये बंधन बोले तड़पन लागी छूटे ना, लागी छूटे ना लागी छूटे ना, लागी छूटे ना तेरा मेरा जाने कैसा है ये बंधन बोले तड़पन लागी छूटे ना, लागी छूटे ना आ मेरी दिल की धड़कन मोहब्बत है तेरी बोहोत आज मुझको ज़रुरत है तेरी तुझ बिन होता नहीं मेरा गुज़ारा चाहिए यारा मुझे तेरा सहारा तेरी हूँ कसम मैं वादा हूँ तेरा खुदसे ही बोहोत मैं ज़्यादा हूँ तेरा ज़्यादा हूँ तेरा मांझा इश्क़ दा मोशे टूटे ना तेरा मेरा जाने कैसा है ये बंधन बोले तड़पन लागी छूटे ना, लागी छूटे ना मैं नादान था पहले संभालने लगा हूँ तेरे प्यार में मैं बदलने लगा हूँ बचता रहा हूँ तेरे दिल को दुखा के तेरा बनूंगा तुझे अपना बना के लग जेया तू गले से सुन ले अर्जियाँ कर दे दरगुज़ार तू मेरी ग़लतियाँ मेरी ग़लतियाँ माँझा इश्क़ ना मुहसे टूटें ना तेरा मेरा जाने कैसा है बंधन बोले तड़पन लागी छूटे ना लागी छूटे ना