Tum Nahin Aaye Abhi (Main Aur Meri Tanhai / Soundtrack Version)

Tum Nahin Aaye Abhi (Main Aur Meri Tanhai / Soundtrack Version)

Jagjit Singh

Длительность: 4:08
Год: 1980
Скачать MP3

Текст песни

जब नहीं आए थे तुम, तब भी तो तुम आए थे

जब नहीं आए थे तुम, तब भी तो तुम आए थे
आँख में नूर की और दिल में लहू की सूरत
याद की तरह धड़कते हुए दिल की सूरत

तुम नहीं आए अभी, फिर भी तो तुम आए हो
रात के सीने में महताब के खंज़र की तरह
सुब्‍हो के हाथ में ख़ुर्शीद के सागर की तरह

तुम नहीं आओगे जब, ​फिर भी तो तुम आओगे
ज़ुल्‍फ़ दर ज़ुल्‍फ़ ​बिखर जाएगा, ​फिर रात का रंग
शब-ए-तन्‍हाई में भी लुत्‍फ़-ए-मुलाक़ात का रंग

आओ आने की करें बात, कि तुम आए हो

आओ आने की करें बात, कि तुम आए हो
अब तुम आए हो तो मैं कौन सी शै नज़र करूँ
के मेरे पास सिवा मेहर-ओ-वफ़ा कुछ भी नहीं
एक दिल एक तमन्ना के सिवा कुछ भी नही
एक दिल एक तमन्ना के सिवा कुछ भी नही