Geet Gata Chal
Jaspal Singh & Chorus
4:49धरती मेरी माता पिता आसमान ओ धरती मेरी माता पिता आसमान मुझको तो अपना सा लगे सारा जहाँ धरती मेरी माता पिता आसमान ऊँचे ऊँचे पर्वतों की बादलो से होदे ऊँचे ऊँचे पर्वतों की बादलो से होदे नदिया बहे रे सारे बंधनो को तोड़ फूलो की हसी में बसी है मेरी जान मुझको तो अपना सा लगे सारा जहाँ धरती मेरी माता पिता आसमान यु तो मेरी अँखियो ने देखे कई रंग यु तो मेरी अँखियो ने देखे कई रंग मन को न बंधा मैंने किसी के भी संग जल के ऊपर तैरु मै हंस के समान मुझको तो अपना सा लगे सारा जहाँ धरती मेरी माता पिता आसमान मुझको तो अपना सा लगे सारा जहाँ धरती मेरी माता पिता आसमान