Zindagi Kuch Toh Bata - Reprisew-In
Jubin Nautiyal, Pritam, & Neelesh Mishra
4:19आशियाना मेरा साथ तेरे है ना ढूंढते तेरी गली मुझको घर मिला आबोदाना मेरा हाथ तेरे है ना ढूँढ़ते तेरा ख़ुदा मुझको रब मिला तू जो मिला लो हो गया मैं क़ाबिल तू जो मिला तो हो गया सब हासिल हाँ मुश्क़िल सही आसां हुई मंज़िल क्यूंकि तू धड़कन मैं दिल रूठ जाना तेरा मान जाना मेरा ढूंढते तेरी हंसी मिल गयी ख़ुशी राह हूँ मैं तेरी तू है तू मेरी ढूंढते तेरे निशाँ मिल गयी खुदी तू जो मिला लो हो गया मैं क़ाबिल तू जो मिला तो हो गया सब हासिल हाँ मुश्क़िल सही आसां हुई मंज़िल क्यूंकि तू धड़कन मैं दिल हा हो हो हो हो तू जो मिला लो हो गया मैं क़ाबिल तू जो मिला तो हो गया सब हासिल हाँ तू जो मिला आसां हुई मुश्किल क्यूंकि तू धड़कन मैं दिल