Ae Mere Dil

Ae Mere Dil

Jeet Gannguli

Альбом: Ae Mere Dil
Длительность: 3:51
Год: 2020
Скачать MP3

Текст песни

ऐ मेरे दिल, ना फिर किसी से इश्क़ कर
ऐ मेरे दिल, ना उस गली से फिर गुज़र
ऐ मेरे दिल, ना फिर किसी से इश्क़ कर
ऐ मेरे दिल, ना उस गली से फिर गुज़र

तू १०० दफ़ा तोड़ा गया
रोता हुआ छोड़ा गया
ना दोबारा से वो भूल कर

ऐ मेरे दिल, ना फिर किसी से इश्क़ कर
ऐ मेरे दिल, ना उस गली से फिर गुज़र

डूबी हुई दर्द में, अब के चली जो हवा
तू तो बिखर जाएगा काग़ज़ों की तरह
बात ये कल की तो है, याद नहीं क्या तुझे?
आखों से ख्वाब गिरें, तू ना रोक सका

ऐ मेरे दिल, ऐ मेरे दिल तू मान जा
हद हो चुकी, हाँ, हो चुकी है इंतहा

तू १०० दफ़ा तोड़ा गया
रोता हुआ छोड़ा गया
ऐ दीवाने, अब तू बाज़ आ

ऐ मेरे दिल, ना फिर किसी से इश्क़ कर
ऐ मेरे दिल, ना उस गली से फिर गुज़र