Aaj Mujhe Kuchh Kehna Hai
Kishore Kumar
3:22आज रोना पड़ा तो समझे हँसने का मोल क्या है अपना सपना खोना पड़ा तो समझे आज रोना पड़ा तो समझे हँसने का मोल क्या है अपना सपना खोना पड़ा तो समझे ख़्वाबों की हक़ीक़त क्या थी अरमानों की क़ीमत क्या थी अपनों की मुहब्बत क्या थी ग़ैर होना पड़ा तो समझे आज रोना पड़ा तो समझे सुख मिलता है किस मुश्किल से क्या करती है दुनिया दिल से इस रंग भरी महफ़िल से दूर होना पड़ा तो समझे आज रोना पड़ा तो समझे निकले थे जिन्हें अपनाने वो लोग थे सब बेगाने इस बात को हम दीवाने चैन खोना पड़ा तो समझे आज रोना पड़ा तो समझे हँसने का मोल क्या है अपना सपना खोना पड़ा तो समझे