Badi Sooni Sooni Hai Zindagi

Badi Sooni Sooni Hai Zindagi

Kishore Kumar

Альбом: Lamhe - Zindagi Ke
Длительность: 3:30
Год: 1970
Скачать MP3

Текст песни

बड़ी सूनी सूनी है ज़िंदगी ये ज़िंदगी
बड़ी सूनी सूनी है ज़िंदगी ये ज़िंदगी
मैं खुद से हूँ यहाँ अजनबी अजनबी
बड़ी सूनी सूनी है

कभी एक पल भी कहीं ये उदासी
दिल मेरा भूले
कभी मुस्कुराकर दबे पाँव आकर
दुख मुझे छूले
न कर मुझसे ग़म मेरे दिल्लगी ये दिल्लगी
बड़ी सूनी सूनी है

कभी मैं न सोया कहीं मुझसे खोया
सुख मेरा ऐसे
पता नाम लिखकर कहीं यूँही रखकर
भूले कोई कैसे
अजब दुख भरी है ये बेबसी ये बेबसी
बड़ी सूनी सूनी है