Jo Raah Chuni Tune

Jo Raah Chuni Tune

Kishore Kumar

Альбом: Tapasya
Длительность: 6:14
Год: 1975
Скачать MP3

Текст песни

जो राह चुनी तूने
अरे, जो राह चुनी तूने, उसी राह पर चलते जाना रे
हो कितनी लंबी रात
अरे, हो, हो कितनी लंबी रात, दिया बन जलते जाना रे
उसी राह पे चलते जाना रे
जो राह चुनी तूने, उसी राह पे चलते जाना रे

कभी पेड़ का साया पेड़ के काम ना आया
हो, कभी पेड़ का साया पेड़ के काम ना आया
अरे, सेवा में सभी की हमें जन्म दिया
हो, कोई कितना भी गलत तोड़े
अरे, हो, कोई कितने भी फाल तोड़े, उसे तो है फाल्ते जाना रे
...उसी राह पे चलते जाना रे

तेरी अपनी कहानी ये दर्पण बोल रहा है
हो, तेरी अपनी कहानी ये दर्पण बोल रहा है
भीगी आंख का पानी हकीकत खोल रहा है
हो, जिस रंग में ढले...
अरे, हो, जिस रंग में ढले वक्त, मुसाफिर ढलते जाना रे
...उसी राह पे चलते जाना रे

जीवन के सफर में ऐसे भी मोड़ हैं आथे
हो, जीवन के सफर में ऐसे भी मोड़ हैं आथे
जहां चल देते हैं अपने भी तोड़ के नाते
कहें धीरज छूट ना जाए...
अरे, हो, कहीं धीरज छूट ना जाए, तो देख संभालते जाना रे
...उसी राह पे चलते जाना रे

तेरे प्यार की माला कहें जो टूट भी जाए
हो, तेरे प्यार की माला कहे जो टूट भी जाए
जन्मों का साथी कभी जो छूट जाए
दे-दे कर जूठी आस
अरे, हो, दे-दे कर जूठी आस भी खुद को छलते जाना रे
उसी राह पे चलते जाना रे
हो कितनी लंबी रात
अरे, हो, हो कितनी लंबी रात, दिया बन जलते जाना रे
उसी राह पे चलते जाना रे
उसी राह पे चलते जाना रे
उसी राह पे चलते जाना रे