Gulmohar Gar Tumhara Naam Hota

Gulmohar Gar Tumhara Naam Hota

Kishore Kumar, Lata Mangeshkar

Длительность: 3:25
Год: 1970
Скачать MP3

Текст песни

गुलमोहर गर तुम्हारा नाम होता
गुलमोहर गर तुम्हारा नाम होता
मौसम ए गुल को हंसाना भी हमारा काम होता
गुलमोहर गर तुम्हारा नाम होता

आयेंगी बहारें तो अबके उन्हे कहना ज़रा इतना सुने
आयेंगी बहारें तो अबके उन्हे कहना ज़रा इतना सुने
हो मेरे गुल बिना उनका कहाँ बहार नाम होता

गुलमोहर गर तुम्हारा नाम होता
मौसम ए गुल को हंसाना भी हमारा काम होता
गुलमोहर गर तुम्हारा नाम होता

शाम की गुलाबी से आँचल में ये दिया जला है चाँद सा
शाम की गुलाबी से आँचल में ये दिया जल है चाँद सा
हो मेरे गुल बिना उनका भला क्या नाम होता

गुलमोहर गर तुम्हारा नाम होता

मौसम ए गुल को हंसाना भी हमारा काम होता

गुलमोहर गर तुम्हारा नाम होता (गुलमोहर गर तुम्हारा नाम होता)